Blog

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ई रिक्शा का संचालन शुरू होने पर संगठन ने जताया भेल प्रबंधिका और एसबीआई का आभार

वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए बैंक और भेल अस्पताल आने जाने के लिए ई रिक्शा का संचालन शुरू होने पर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने भेल प्रबंधिका और स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया है।संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि बैंक और भेल चिकित्सालय आने जाने की सुविधा न होने के कारण वरिष्ठ नागरिको को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।परिवार के सदस्य भी समस्या के समाधान में पूरी तरह सहयोग नहीं दे पा रहे थे।

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन काफी समय से भेल प्रबंधिका और बैंक अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने का निवेदन कर रहा था।स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और भेल प्रबंधिका के प्रयास से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक और मुख्य चिकित्सालय भेल जाने के लिए आने जाने के लिए दो ई-रिक्शाओं के संचालन का प्रबंध किया गयाहै। जिनका संचालन सेक्टर 2 बैरियर से ट्रेनिंग स्कूल होते हुए मुख्य चिकित्सालय भेल और भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर पांच से होते हुए सेक्टर चार तक तथा इसी प्रकार दूसरा ई रिक्शा सेक्टर चार से इसी रास्ते से होता हुआ सेक्टर दो बैरियर पर पहुंचेगा। जो वरिष्ठ नागरिक बैंक और मुख्य चिकित्सालय आने जाने में असमर्थ थे।

उन्हे ई रिक्शा के संचालन से पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि संगठन भेल के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली और भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक दीपेश राज का आभार व्यक्त करताहै। आभार जताने वालों में चौधरी चरण सिंह, विद्यासागर गुप्ता, बाबूलाल सुमन, हरदयाल अरोड़ा, एससीएस भास्कर, श्याम सिंह, रामसागर सिह, सुभाषचन्द ग्रोवर, शिवचरण, प्रेम कुमार भारद्वाज, शिवकुमार शर्मा, शिव बचन शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button