Blog

बड़ी खबर(देहरादून)इस दिन होगी धामी कैबिनेट की बैठक, तैयारियां तेज।।।

राष्ट्रीय खेलों के बीच एक बार फिर उत्तराखंड राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने जा रही है जिसको लेकर सचिवालय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं इस महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में राज्य के अहम विषय पर चर्चा होगी यह महत्वपूर्ण बैठक 12 फरवरी को होने की संभावना है इस बैठक में 18 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में पेश किए जाने वाले बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा सशक्त भू-कानून पर भी चर्चा संभव है।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पहले ही सशक्त भू-कानून लाने की घोषणा कर चुके हैं। इस मुद्दे पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने व्यापक मंथन किया है। राजस्व विभाग संशोधित भू-कानून का मसौदा तैयार कर चुका है, जिसे कैबिनेट के अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा।

बैठक में वित्त, वन, लोक निर्माण, सिंचाई और कार्मिक विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर भी मंथन की संभावना है। जानकारों का मानना है कि यह बैठक बजट सत्र के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।

Related Articles

Back to top button