Blog
दिवाली पर उज्जैन के हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे CM मोहन यादव, रोगियों के साथ बांटी खुशियां
उज्जैन कुष्ठ धाम वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास, सर्व वर्ग के हित में शासन कार्य कर रहा है. मध्य प्रदेश शासन ने अपने कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी डीए की वृद्धि की है. एरियर भी दिया जा रहा है. कर्मचारियों की मांगों का निराकरण किया जाएगादीपावली के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन के समीप हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने कुष्ठ रोगियों से मिलकर दीपावली की खुशियां बांटी. मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों को दीपावली के अवसर पर पटाखे और मिठाई वितरित किए, उनकी कुशल क्षेम पूछी. उनके साथ दीपावली मनाई. इस दौरान उन्होंन कहा कि हम अपने त्योहार अपनों के साथ मनाते हैं. कुष्ठ धाम वासियों के साथ दीपावली का त्योहार मनाना आनंददायक हैउन्होंने कहा कि अब कुष्ठ धाम वासी स्वस्थ हो रहे हैं. आप सभी को दीपावली की हृदय से शुभकामनाएं .हैं आपका हौसला और हिम्मत सराहनीय है. आपके अंदर मन की ताकत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश में किसान जवान युवा सभी मिलकर देश की एकता अखंडता के लिए कार्य कर रहे हैं.
