Blog

पाकिस्तान के भिखारियों से परेशान सऊदी अरब, बड़े एक्शन की तैयारी शुरू

सऊदी अरब इस समय पाकिस्तानी भिखारियों से परेशान है. इसे लेकर कोई कड़ा फैसला भी कर सकता है. सऊदी अरब का हज मंत्रालय इस समस्या से निपटने के लिए नई योजना बना रहा है. पिछले कुछ वर्षों में वो लगातार पाकिस्तान को इस समस्या के बारे में अवगत भी कराता रहा है.भारत में दिवाली है…वहीं पाकिस्तान में कंगाली है. पाकिस्तान की कंगाली कर्ज और उसकी आतंक वाली हिमाकत से जुड़ी है. आतंकवादियों का रखवाला होने के बावजूद, अब वो मुस्लिम देशों का आतंक विरोधी मोर्चा बनाने में जुटा है, जिसमें वो खुद शामिल है, जिसे मुस्लिम नाटो भी कहा जा रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान से विदेशों में गए वहां के भिखारियों ने बेइज्जती के नये नये रिकॉर्ड बना दिए हैं. आतंक प्रेमी पड़ोसी सिर्फ एक बेइज्जती कराने पर ही नहीं रुकता. वो बार-बार ऐसे काम करता है, जिससे उसका मजाक उड़ता रहेसऊदी अरब इस समय पाकिस्तानी भिखारियों से परेशान है. पिछले कुछ वर्षों में वो लगातार पाकिस्तान को इस समस्या के बारे में अवगत कराता रहा है. उसने पाकिस्तान से आने वाले भिखारियों की बढ़ती संख्या को लेकर शहबाज सरकार को चेतावनी भी दी थी. मगर, उसका असर नहीं हुआ. लेटेस्ट अपडेट ये है कि वहां हालात सुधरे नहीं हैं. सऊदी अरब इसे लेकर कोई कड़ा फैसला भी कर सकता है. तीर्थयात्रा वीजा के नाम पर सऊदी अरब जाते हैं लोग रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब का हज मंत्रालय इस समस्या से निपटने के लिए नई योजना बना रहा है. यहां पर नोट करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान से हर साल बड़ी संख्या में लोग उमराह यानी तीर्थयात्रा वीजा के नाम पर सऊदी अरब जाते हैं. पाकिस्तान के लिए इससे बड़ी शर्मिंदगी क्या हो सकती है कि देश के अंदर नागरिक, दाल, रोटी, आटा, दूध, पेट्रोल, सब्जी, फल जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भटक रहे हैं और जो लोग पाकिस्तान से तीर्थ यात्रा के नाम पर विदेश जाते हैं वो वहां जाकर भीख मांगने में जुट जाते हैं.

Related Articles

Back to top button