Blog

राजस्थान के दौसा में करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल में फंसी बच्ची को बाहर निकाला

राजस्थान के दौसा में करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल में फांसी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है सहायक कमांडर एनडीआरएफ योगेश कुमार ने बताया 600 फुट का बोरवेल था बच्ची 28 फीट पर थी बीच में बारिश भी हो रही थी लेकिन हमने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा एनडीआरएफ के 30 और एसडीआरएफ के 10 लोग इस अभियान में लगे हुए थे और हमारा अभियान सफल हुआ l यहां यह बताते हुए चले की राजस्थान के दौसा में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी जिसको लेकर के ऑपरेशन जारी था सहायक कमांडर योगेश कुमार ने बताया कि बच्ची को निकालने के लिए 31 फुट समानांतर खुदाई करी गई थी और 17 फुट होरिजेंटल अप्रोच बनानी पड़ी l टीम के अथक प्रयास से बच्ची को सकुशल निकाल लिया गया और अब वह स्वस्थ है

Related Articles

Back to top button