छोटे से बड़े किसी भी व्यापारी का अहित किए बिना तैयार हो कॉरिडोर डीपीआर -सुनील सेठी
छोटे से बड़े किसी भी व्यापारी का अहित किए बिना तैयार हो कोरिडोर डी पी आर - सुनील सेठी। सी सी आर बैठक में सुनील सेठी ने अपनी बात रखते हुए व्यापारियों के साथ एस डी एम को सोपा ज्ञापन। हरिद्वार की पौराणिकता का ध्यान रखते हुए गंगा किनारे रोड़ी बेल वाला,घाटों का विस्तार एवं शहर का सौंदर्यीकरण योजना में शामिल कर तैयार हो कोरिडोर डी पी आर। गंगा किनारे पड़ी खाली जमीन का उपयोग कर शहर का किया जाए विकास। आज सी सी आर पर कोरिडोर परियोजना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक में महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हम विकास के विरोधी नही है हरिद्वार का विकास हो सभी चाहते है लेकिन उसमे व्यापारियों की भावनाओ का भी सम्मान किया जाए। जो भय का माहोल हरिद्वार के व्यापारियों में व्याप्त है उसे दूर किया जाए जिसके लिए परियोजना से जुड़े अधिकारी पहले अपनी मंशा प्रेस के माध्यम से व्यापारियों के बीच लाए क्योंकि पिछले 3 वर्ष से डरे सहमे व्यापारी लोन से लेकर दुकानों में काम करवाने में भी भयभीत है उनके अंदर व्यापत इस डर को प्रशासन समाप्त करे। हरिद्वार की पौराणिकता का विशेष ध्यान रखा जाए किसी भी छोटे से बड़े व्यापारी का अहित किए बिना उसे विस्थापित किए बिना शहर का विकास किया जाए जिसके लिए हमारे पास गंगा किनारे खाली जमीन घाटों पर पड़ी खाली जमीन का सदुपयोग कर एक अच्छा मार्ग और श्रद्धालुओ के लिए बेहतर सुविधाओं का इंतजाम किया जा सकता है। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल एवं महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया ने कहा कि हरिद्वार एक सीधी रेखा में बसा छोटा सा शहर है जिसमे बहुत पुराने आश्रम , मंदिर धर्मशालये ,बाजारों की मशहूर गलियां यहां की पहचान है यहां की धरोहर है यही हरिद्वार की पौराणिकता है जिसे श्रद्धालु दूर दूर से देखने आता है किसी भी योजना से इन सब पौराणिक स्थानों को विस्थापित किया जाना या हटाया जाना इस शहर की पहचान को हटाए जाना है शहर के विकास के लिए शहर का सौंदर्यीकरण कर शहर के गंगा किनारे खाली जमीन का उपयोग कर एक अच्छा विकास किया जा सकता है जिससे कोई भी प्रभावित नही होगा इन बातो को ध्यान रखते हुए ही डी पी आर बननी चाहिए। और डी पी आर बनने के बाद पहले उसे सार्वजनिक किया जाए व्यापारियों की राय लेकर ही उसे आगे भेजा जाए जिससे सभी के हित सुरक्षित रहे। बैठक में सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण एवं ज्ञापन सौंपने वालों में महामंत्री नाथिराम सैनी,महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, प्रीत कमल, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, भूदेव शर्मा, सोनू चौधरी, एस के सैनी, अनिल कोरी, एस एन तिवारी एवं जितेंद्र चौरसिया उपस्थित रहे।