Namo Bharat Train: अब साहिबाबाद से मोदीनगर तक दौड़ेगी नमो भारत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी; जानें किराया
![](https://satyaonlinenews.com/wp-content/uploads/2024/03/nama-bharata-tarana_b5e2aa4ef4928710732af22a5627a04e.jpeg)
नमो भारत ट्रेन के दूसरे चरण के दुहाई से मोदीनगर नार्थ तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का वर्चुअल उद्घाटन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता से किया। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने आरआरटीएस के मुरादनगर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मुरादनगर स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री हरजीत सिंह पुरी, सांसद वीके सिंह, विधायक अजीजपाल त्यागी, मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बागपत सांसद सतपाल सिंह, मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच मुरादनगर रैपिड रेलवे स्टेशन पहुंचे।
एनसीआरटीसी ने इस खंड का यात्री किराया भी तय कर दिया है। यात्रियों को साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक सामान्य श्रेणी कोच में 90 रुपये और प्रीमियम कोच में 180 रुपये किराया देना होगा।
इससे पहले साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर 20 अक्तूबर 2023 से नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है। अब 17 किलोमीटर लंबे इस खंड पर भी संचालन शुरू हो जाने के बाद 34 किलोमीटर का सेक्शन ऑपरेशनल हो जाएगा। 34 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर अब आठ स्टेशन होंगे। इनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नार्थ शामिल हैं।
हालांकि, अब नमो भारत ट्रेन दुहाई स्टेशन से दुहाई डिपो में जाने की बजाय सीधे मुरादनगर स्टेशन पर और यहां से मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक जाएगी। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि आम यात्री इस ट्रेन में एक-दो दिन बाद से सफर कर पाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही हैं।
यह होंगी किराया दरें
स्टेशन से साहिबाबाद—गाजियाबाद—गुलधर—दुहाई—दुहाई डिपो—मुरादनगर—मोदीनगर साउथ—मोदीनगर नार्थ
साहिबाबाद —30—30—40—50—60—80—90
गाजियाबाद—30—20—30—30—40—60—80
गुलधर—30— 20 — 20—30—30—50—60
दुहाई—40—30—20— 20—20—40—50
दुहाई डिपो—50—30—30—20—30—40—50
मुरादनगर—60—40—30—20—30—20—30
मोदीनगर साउथ—80—60—50—40—40—20—20
मोदीनगर नार्थ—90—80—60—50—60—30—20