अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी ने किया चंद्रयान थीम का उद्घाटन माघ मेले में
आज दिनांक 4 फरवरी को त्रिवेणी मार्ग स्थित चंद्रयान थीम पार्क में स्थित चंद्रयान के मॉडल का उद्घाटन श्री श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज जी द्वारा जो की अकल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं संस्थापक अध्यक्ष भारतीय सनातन परिषद एवं निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष हैं के द्वारा किया गया साथ ही राम मंदिर रामगढ़ में जो स्थित है उसमें भव्य आरती की गई उनके द्वारा अपार्जन समूह इस अवसर पर उनके साथ था आरती करते समय भाव विभोर थे महाराज जी महाराज जी से जब पूछा की आपको किस प्रकार के भाव राम मंदिर के इस मॉडल में और राम की मूर्ति देखकर के आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि एक समय था कि जब भगवाधारी अथवा चंदन लगाकर के जाने वाले व्यक्तियों को डंडों से मारा जाता था और जेल के चार दिवारी के पीछे भेज दिया जाता था आज भाग्य से ऐसा समय आया है की संपूर्ण वातावरण राम में हो गया है और हर तरफ राम-राम और सिर्फ राम ही दिखाई पड़ रहे हैं यह एक अलौकिक संयोग है और निश्चित ही भारत विश्व गुरु बनने की श्रेणी की ओर बढ़ रहा आपने कहा चंद्रयान का यह मॉडल एवं चंद्रयान का चंद्रमा पर उतरना धर्म धर्म एवं विज्ञान का विहंगम सहयोग है जो की राष्ट्र को तकनीकी तौर पर एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से आगे ले जाएगा महाराज जी के साथ श्री संजय पाठक राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अमरेंद्र नाथ सिंह प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम शर्मा राष्ट्रीय महासचिव श्री अमित तिवारी जी महानगर अध्यक्ष श्री केडी तिवारी अध्यक्ष जमुना पार एवं बड़ी संख्या में अखिल भारतीय सनातन परिषद के कार्यकर्ता एवं प्रदर्शनी में आए लोग एकत्र थे इस मॉडल को साकार करने में एक बड़ा सहयोग देने वाले श्री विपिन नारायण तिवारी जी एवं उनके पिता श्री रामनारायण तिवारी जी को श्री श्री रवींद्र पुरी जी महाराज हृदय से सराहना करते हुए एक आदर्श समागम बताया अंत में सभी एकत्र जन समूह को आशीर्वचन देते हुए वह बागमरी मैठ की ओर प्रस्थान कर गए,🙏🙏