Blog
Trending

Uttarakhand Cabinet: जल्द होगा विधानसभा सत्र, राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण की जगी उम्मीद

राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के लिए विधानसभा सत्र की उम्मीद लगाए हैं। मानसून सत्र के दौरान प्रदेश सरकार ने 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक सदन में पेश किया था।

राज्य आंदोलनकारियों को नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर जल्द ही विधानसभा सत्र आयोजित होगा। मंत्रिमंडल ने सत्र बुलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया है। उधर, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी शीघ्र विधानसभा सत्र बुला कर राज्य आंदोलनकारियों के लिए क्षैतिज आरक्षण पारित कराने की बात कह चुके हैं।

राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के लिए विधानसभा सत्र की उम्मीद लगाए हैं। मानसून सत्र के दौरान प्रदेश सरकार ने 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक सदन में पेश किया था। लेकिन कुछ विधायकों ने सभी भर्तियों में आरक्षण का लाभ देने की मांग को लेकर विधेयक पर सवाल खड़े किए थे।

Related Articles

Back to top button