Blog

दीपावली का महापर्व मनुष्य के मन मस्तिष्क से अहंकार को समाप्त करने का महान पर्व :श्रीमान हरिदास महाराज

दीपावली का महापर्व मनुष्य के मन मस्तिष्क से अहंकार को समाप्त करने वाला महान पर्व श्री महंत हरिदास महाराज हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) 31 अक्टूबर 2024 को अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए नीलेश्वर मंदिर तथा प्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर के महंत श्री हरिदास जी महाराज ने कहा दीपावली का पावन पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का महापर्व है जिस प्रकार गुरुजनों की संगत मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देती है इसी प्रकार दीपावली के जगमग होने वाले दीपकों की आभा मनुष्य के मन मस्तिष्क में बसे अहंकार और अंधकार को दूर कर देती हैं इस सृष्टि में गुरु ही मनुष्य के तारण हार है दादा गुरु परम पूज्य श्री श्री दामोदर दास जी महाराज परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 प्रेम दास जी महाराज साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे भक्तों को धर्म कर्म ज्ञान सत्यकर्म के माध्यम से सत्य की डगर की ओर ले जाने वाले पावन त्याग मूर्ति संत थे ऐसे पवन सतगुरु के श्री चरणों में मेरा बारंबार दंडवत प्रणाम साथ ही सभी हरिद्वार तथा देशवासियों दीपावली की हार्दिक मंगल कामनाएं साथ ही मां गंगा से प्रार्थना है की दीपावली के दियो की रोशनी आपके मन मस्तिष्क में बसे अंधकार को दूर कर उसमें ज्ञान का उदय कर दे तथा आपके जीवन में खुशियों का उजाला कर दे

Related Articles

Back to top button