आगामी सन्त शिरोमणी रविदास जयन्ती को लेकर क्षेत्र के सीएलजी मेम्बर/सम्भ्रान्त व्यक्ति/ग्राम प्रधान/शोभायात्रा के आयोजको के साथ की गयी गोष्ठी
थाना बुग्गावाला दिनांक- 21.02.2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी सन्त शिरोमणी रविदास जयन्ती को लेकर क्षेत्र के सीएलजी मेम्बर, गणमान्य व्यक्ति, आयोजको के साथ गोष्ठी करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त क्रम में बुग्गावाला पुलिस द्वारा क्षेत्र के सीएलजी मेम्बर व गणमान्य व्यक्ति व शोभायात्रा के आयोजको के साथ थाना परिसर में गोष्ठी आयोजित कर जिसमें सभी व्यक्तियों को आगामी रविदास जयन्ती को शांतिपूर्वक मनाये जाने की हिदायत दी गयी जिसमें सभी व्यक्तियों द्वारा सहमति जाहिर की गयी।
इसके अतिरिक्त सभी व्यक्तियों को उत्तराखंड पुलिस एप का फीचर गौरा शक्ति/E-FIR /बढते साईबर अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी दी गई व ग्राम वासियों को निर्देशित किया कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ भी पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिस पर ग्रामीणों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।