Blog

तैयारियां लोकसभा चुनाव हरिद्वार उत्तराखंड 2024

 

*आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को समय से पूरा करने को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर*

*एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई आयोजित*

*आयोजित बैठक में जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स हुए सम्मिलित*

*चुनाव की तैयारियों को सभ्य से पूरा कराने के लिए किया गया विचार-विमर्श*

*डीएम कार्यालय से अस्लाह धारकों की सूची अपडेट करने के एसएसपी ने दिए निर्देश*

*सम्बन्धित से सूची मिलान के पश्चात अस्लाह जमा करने की कार्यवाही की जाएगी शुरु*

*जरायम पेशेवरों पर गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के तहत कसी जाएगी नकेल*

*हुड़दंगियों पर रहेगी सतर्क दृष्टि, 107/116 के तहत मुचलके से किया जाएगा पाबंद*

आज दिनाक 31.01.2024 को आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय से अस्लाह धारकों का मिलान कर तेजी का साथ अस्लाह जमा करने, आदतन अभियुक्तों के खिलाफ गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही, हुडदंगियों को मुचलके से पाबंद करने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उक्त गोष्ठी में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button