Blog

जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी कुंभनगरी

 हरकी पैड़ी पर कलश पूजन के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई

– सीएम धामी ने कलश पूजन के बाद कन्याओं का पूजन किया

– सीएम और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किया कलश यात्रा को रवाना

हरिद्वार: अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हरकी पैड़ी से गंगाजल कलश यात्रा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने रवाना किया। इससे पहले गंगाजल कलश की पूजा की गई। पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। छात्राओं ने भगवान राम के भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। पहले पड़ाव के तौर पर यात्रा सोमवार देर शाम पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंची। मंगलवार को स्वरांजलि कार्यक्रम के सोमवार की दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर गंगाजल कलश का पूजन किया। इसके बाद कलश यात्रा को रवाना किया गया। यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। भारी संख्या में संत और आमजन कलश यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि कलश यात्रा अयोध्या जा रही है।

सोमवार को हरकी पैड़ी से रवाना होने के बाद कलश यात्रा पूरे हरिद्वार में भ्रमण करेगी। उसके पश्चात मंगलवार को मां मनसा देवी मंदिर चरण पादुका से रवाना होगी। मंगलवार को यात्रा मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद बुधवार को बरेली से होकर 19 जनवरी को अयोध्या कलश यात्रा पहुंचेगी। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि हरकी पैड़ी, यमनोत्री गंगोत्री और सरजू के बागेश्वर धाम से गंगाजल लाया गया है। उन्होंने कहा कि 500 साल की कड़ी तपस्या के बाद आज भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत के चलते ही अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो सका और अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में कलश यात्रा रवाना हुई है। इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि, महंत दर्शनानंद भारती, स्वामी आदि योगी, श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा, डॉक्टर संजय माहेश्वरी, रामानंद इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा, एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आरके शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button