पायलट बाबा के उत्तराधिकारी के दावेदारी की चर्चा हुई तेज यह लोग हैं दावेदारी में प्रमुख
हरिद्वार।। जूना अखाड़े के महाबलेश्वर महायोगी पायलट बाबा के गौ लोक गमन के बाद गुरुवार को उन्हे उनके आश्रम में भू समाधि दी गई। भू समाधि की प्रक्रिया भी अभी पूरी नहीं हुई थी की आश्रम की फिजाओं में बाबा के उत्तराधिकारी को लेकर एक सवाल हवा में तैरता हुआ दिखाई देने लगा। पायलट बाबा के 19 महामंडलेश्वर शिष्य है जिन्ही के बीच से उनके उत्तराधिकारी का चयन होना है।