Blog

डीएवी के प्रिंसिपल ने सराहा गंगा संग रविदास फ़िल्म को मनोज कपिल ने

डी ए वी स्कूल के बच्चे और टीचर देखेंगे गंगा संग रविदास

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार में बनी हिंदी फिल्म गंगा संग रविदास फ़िल्म की दिनों दिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है वही फिल्म देखने वालों का लगातार टाटा लग रहा है किसी को देखते हुए हरिद्वार के विद्यालयों में भी उत्साह की लहर है जहां अब स्कूलों के बच्चे भी इस फिल्म को देखने जाने के लिए उत्सुक है वही फिल्म निर्माता की आज डीएवी के प्रिंसिपल मनोज कपिल जी से हुई उन्होंने गंगा संग रविदास के निर्माण निर्माता को साधुवाद दिया और कहा इस तरह की फिल्में समाज को नई दिशादेती हैँ वहीं उन्होंने यह भी आश्वासन दिया डी ए वीं पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी देखेंगे इस फिल्म को इस अवसर पर निर्माता राजेश मालगुडी पुरुषोत्तम शर्मा ने प्रधानाचार्य जी का आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button