Blog

अलग अंदाज में सीएम धामी: खड़ी होली में हुए शामिल, महिलाओं संग खटाई बनाकर ताजा की पुरानी यादें,

चंपावत के लोहाघाट दौरे के दूसरे दिन सीएम धामी संग्ज्यू-2024 कार्यक्रम में शामिल होने से पहले क्षेत्र में बच्चों से मिले। इस दौरान सीएम अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने खड़ी होली गायन में भी भाग लिया। वहीं, मातृशक्ति के साथ नींबू की खटाई (सन्नी) तैयार कर पुरानी स्मृतियों को भी जीवंत किया।

इस दौरान सीएम धामी ने लोहाघाट में कार्यक्रम में सम्मिलित होकर 162 करोड़ से अधिक लागत की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर कन्याओं का पूजन भी किया।

वहीं, विभिन्न विभागों एवं महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए एक जिला दो उत्पाद योजना में शामिल लौह शिल्प उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

साथ ही महिलाओं के साथ पारम्परिक च्यूड़े और ऐपण कला के माध्यम से कलाकृति तैयार की।

ने कहा कि लोहाघाट की जनता द्वारा मिला असीम स्नेह, प्रेम और अभूतपूर्व समर्थन डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता-जनार्दन की सशक्त मुहर है।

 सीएम ने कहा कि कहा कि हमारी मातृशक्ति हमारी ताकत है। हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button