अच्छी संगत से विचार शुद्ध होते हैं श्री महंत डॉ रवींद्र पुरी

इस संसार मे संगति का हमारे जीवन पर कोई-न-कोई प्रभाव अवश्य पड़ता है। लेकिन कुछ व्यक्तित्व इतने विशिष्ट होते हैं कि उनकी संगति मात्र से हमारे विचारों में चमत्कारी रूप से सकारात्मक परिवर्तन होने लगता है।
जब किसी के साथ रहने या उसकी बातें सुनने से हमारे मन की अशुद्धता, नकारात्मकता और भ्रम खुद-ब-खुद दूर होने लगे, जबकि स्वयं उस व्यक्ति ने हमें कोई विशेष उपदेश भी न दिया हो — तब समझ लेना चाहिए कि वह व्यक्ति साधारण नहीं है।
उसकी उपस्थिति केवल एक देह रूप में नहीं, बल्कि एक दिव्य प्रेरणा के रूप में हमारे आस-पास होती है।
ऐसे लोग जीवन में बहुत दुर्लभ होते हैं। उनकी सादगी, विचारों की शुद्धता, और कर्मों की महक दूर तक फैलती है।
वे अपनी बातों से नहीं, अपने आचरण से लोगों को बदलते हैं। उनके निकट रहने मात्र से हमारे विचारों में एक गहराई, एक निखार, एक सुकून सा घुलने लगता है।
वह जाने-अनजाने हमें जीवन का सच्चा अर्थ समझा देते हैं — कि असली सफलता बाहरी उपलब्धियों में नहीं, बल्कि अपने मन को जीतने में है।
इनकी संगति में न तो आडंबर होता है, न दिखावा, न स्वार्थ। उनके व्यक्तित्व की सरलता ही उनका सबसे बड़ा आकर्षण है। समाज ऐसे व्यक्तियों को सहयोगी, मार्गदर्शक या गुरु मानता है।
कई बार हम सोचते हैं कि अध्यात्म या शुद्धता केवल किताबों या प्रवचनों में मिलती है, किंतु सच्चाई यह है कि अगर कोई व्यक्ति सचमुच प्रामाणिक और शुद्ध है, तो उसकी संगति से दूसरों का भी जीवन स्वतः बेहतर होने लगता है।
उनके साथ समय बिताने के बाद मन में नए विचार, नई उमंग, और कर्म के प्रति नई प्रेरणा जागृत हो जाती है।
कई बार जीवन में कठिनाइयों, असमंजस या निरुत्साह के समय जब ऐसे व्यक्ति मिलते हैं, तो उनकी सहज मुस्कान, विश्वास भरी आंखें और दिल को छू लेने वाली बातें एक नई ऊर्जा से भर देती हैं।
वे अपने आश्वासन, सकारात्मकता और विश्वास से हमें हर परिस्थिति का डटकर सामना करने की प्रेरणा देते हैं। ऐसे व्यक्ति हमारे लिए भगवान द्वारा भेजे गए किसी अमूल्य तोहफे से कम नहीं होते।
इसलिए जीवन में अगर किसी ऐसे इंसान की संगति मिले, जिससे आपके विचारों में निर्मलता और आत्मा में शांति आने लगे, तो उस व्यक्ति को ईश्वर का प्रसाद मानिए।
उसकी कद्र कीजिए, उससे सीखिए और संभव हो तो अपने जीवन में भी वही गुण अपनाने का प्रयास कीजिए। क्योंकि साधारण दिखने वाले ये असाधारण लोग ही समाज, परिवार और पीढ़ियों के भाग्य निर्माता बनते हैं।
मां भगवती मनसा देवी का आशीर्वाद आप सब पर सदैव बना रहे। हर हर महादेव।



