Blog

गंगनहर में डूब रही लड़की की सीपीयू हॉक के कांस्टेबल कृपाराम ने बचायी जान

गंगनहर रूड़की में डूब रही एक लड़की के लिए सीपीयू रूड़की हॉक में तैनात अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा और कांस्टेबल कृपा राम ​देवदूत बनकर सामने आए। लड़की को डूबती देख कांस्टेबल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गंगनहर में छलांग लगाकर लड़की को सकुशल बाहर निकाल लिया। पुलिस कर्मियों के इस कार्य की सभी ने कंठमुक्त से सराहना की।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह सीपीयू रुड़की की हॉक 14 नहर पटरी पर ड्यूटी में नियुक्त थी। इसी दौरान गंगनहर में एक लड़की डूबती दिखायी देने पर सीपीयू रुड़की हॉक में नियुक्त अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा और हेड कांस्टेबल कृपा राम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लड़की को गंगनहर में डूबने से बचा लिया गया। हेड कांस्टेबल कृपा राम द्वारा गंगनहर में बिना देरी किए गंगनहर में छलाँग लगाकर लड़की को गंगनहर से बाहर निकाला गया। सेंटर को सूचना देकर लड़की को पीसी के माध्यम से सुरक्षित हॉस्पीटल भिजवाया गया। नगर निगम पर उपस्थित लोगों के द्वारा सीपीयू टीम का आभार प्रकट किया गया और सीपीयू के द्वारा त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा भी की गई।

Related Articles

Back to top button