BlogTravelआस्थासाहित्य

कुंभ मेले में होगा अति रुद्र महायज्ञ और सोरायसिस मुक्त भारत का अभियान

महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद जी के तत्वाधान में होगा

प्रयागराज पूर्व में गंगा जमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर इसी धरा पर 21 से 27 जनवरी तक अति रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस यज्ञ में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म स्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री मोनिका राय के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 दिन का यजमान को आमंत्रित किया गया है इस यज्ञ में भारत के विभिन्न प्रदेशों के अलावा यूनाइटेड किंगडम इंडोनेशिया कनाडा अमेरिका से तरकीवान 3000 से श्रद्धालु यज्ञ में आहुति डालने पहुंचेंगे राजनीति जगत से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम खुदा भाई रूपला और पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी शामिल हो सकते हैं 21 से 27 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस यज्ञ में सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक अयोध्या डाली जाएगी से संप्रदाय मैं चार तरह के यज्ञ और उनकी आहुतियां का वर्णन किया गया है रूद्र यज्ञ में 1811 आहुति डाली जाती है इस तरह लघु रुद्र यज्ञ में 19 हजार 921 महारुद्र यज्ञ में 2 लाख 19 हजार 331 और अति रुद्र यज्ञ में 24 लाख 10000 आहुतियां डालने का विधान है हालांकि मेला क्षेत्र में भूमि कम होने के चलते आहुतियां की संख्या कम की गई है 111 कुंड बनाए जाएंगे और प्रत्येक कुंड पर पांच जोड़ बैठकर आहुति डालेंगे 251 आचार्य यज्ञ को संपन्न करेंगे यज्ञ के समापन के बाद संतों बड़ा भंडारा किया जाएगा इसमें सभी अखाड़ों के संतों का बोज होगा वही महामंडलेश्वर स्वामी महेश आनंद गिरि जी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा उनके द्वारा सोरायसिस जैसे आषाढ़ रोग का भी इलाज किया जाता है इस कुंभ में सैकड़ो सोरायसिस के पीड़ित लोग इलाज करने आएंगे

Related Articles

Back to top button