शेयर बाजार की तबाही से नहीं बचे मुकेश अंबानी, डूब गए 50,200 करोड़
मार्केट कैप के के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का शेयर सोमवार को भारी बिकवाली के बीच करीब तीन प्रतिशत तक लुढ़क गया. रिलायंस का शेयर बीएसई पर 2.77 फीसदी गिरकर 1,302 रुपए के भाव पर बंद हुआ। एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भी शेयर बाजार में मची तबाही से नहीं बच सकी और कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. जिसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 50,200 करोड़ रुपए से ज्यादा कम हो गया. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर मौजूदा समय में अपने 52 हफ्तों के हाई से 20 फीसदी तक नीचे आ गया है।खास बात तो ये है कि कंपनी का शेयर 10 महीनों के लोअर लेवल पर पहुंच गया है. वैसे खबर इस बात की भी है कि अगले साल यानी 2025 को रिजायंस जियो शेयर बाजार में एंट्री करते हुए आईपीओ भी लेकर आ सकती है. इस खबर के बाद से भी कंपनी के शेयरों में रिकवरी देखने को नहीं मिली. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में शेयर बाजार में कंपनी के आंकड़े किस तरह के देखने को मिल रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़ी गिरावट मार्केट कैप के के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का शेयर सोमवार को भारी बिकवाली के बीच करीब तीन प्रतिशत तक लुढ़क गया. रिलायंस का शेयर बीएसई पर 2.77 फीसदी गिरकर 1,302 रुपए के भाव पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय इसका शेयर चार फीसदी तक लुढ़क गया था. एनएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.72 फीसदी गिरावट के साथ 1,302.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ. जानकारों की मानें तो कंपनी का शेयर 1,270 रुपए के तक पहुंच सकता है. .