Blog

(सरकारी नौकरी) वेल्डर पदों के लिए निकली बंपर भर्ती यह है अंतिम तिथि।।

सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं के लिए मतलब की खबर है भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा 50 वेल्डर रिक्तियों के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वेल्डर पद के लिए आवेदन करना होगा यहां कुल पदो की संख्या 50 है जिसके लिएवेतनमान : 15,000/- से 42,500/- प्रतिमाह निर्धारित किया गया है आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता : ITI (NTC, NAC & वेल्डर ट्रेड) जिसकी आयु सीमा : 30 वर्ष तथा कार्यस्थल आल इंडिया रखा गया है। आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं है https://careers.bhelin ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है। चयन प्रकिया : चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत : 16 अक्टूबर 202 ऑनलाइन आवेदन करने की संशोधित अंतिम तिथि : 15 नवंबर 2024 है,बीएचईएल में भरे हुए एवं हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 23-नवंबर-2024 दूरदराज के क्षेत्रों से बीएचईएल में भरे और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र की अंतिम तिथि: 29-नवंबर -2024 निर्धारित की गई है इच्छुक अभ्यर्थी 50 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।।

Related Articles

Back to top button