Blog

उन्नाव: पिता है कि हैवान! बच्चे ने घर में कर दिया पेशाब तो पटककर मार डाला

उन्नाव में एक दो साल के मासूम ने घर में पेशाब कर दिया. इस बात को लेकर पहले तो बच्चे की दादी ने हंगामा किया और फिर बाद में बच्चे का पिता आया तो अपने ही मासूम बच्चे को उठाकर पटक दिया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इस संबंध में बच्चे की मां ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया हैउत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने ही दुहमुंह बच्चे की जमीन पर पटक-पटककर हत्या कर दी. इस संबंध में आरोपी की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. पुलिस ने मासूम बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में दारापुर गांव की है.सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के मुताबिक इस गांव में रहने वाली महिला नगमा ने शिकायत दी है. बताया है कि उसके पति ने उसके 2 वर्षीय बेटे आजान को पटक पटककर मार दिया है. पीड़ित मां ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके बच्चे ने घर में पेशाब किया था. इस बात को लेकर उसकी सास नाराज हो गई और गाली गलौज करने लगी. इसी बात को लेकर शराब के नशे में धुत उसके पति शारून ने भी उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया. सास पर लगाया पति को भड़काने का आरोप देखते ही देखते आरोपी ने उसके बच्चे की टांग पकड़ कर उठाया और जमीन पर पटक दिया. इससे उसकी बच्चे की मौत हो गई. पीड़िता के मुताबिक उसका पति शराबी है और आए दिन घर में झगड़ा करता रहता है. पीड़िता के मुताबिक उसकी सास भी उसके पति को भड़काती रहती है. इन दोनों की प्रताड़ना को वह काफी समय से बर्दाश्त कर रही थी. पीड़िता के मुताबिक शनिवार की शाम को उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा तो एक बार फिर उसकी सास ने उसके कान भर दिए.

Related Articles

Back to top button