Blog

जिलाधिकारी ने आशा कार्यकत्रियों की नाराजगी का तुरंत लिया संज्ञान

अपने कार्यालय बुलाकर आशाओं की एक-एक समस्या को ध्यान से सुना, अधिकतर मामलों का मौके पर किया निस्तारण, शेष पर प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने की कही बात। आशाओं के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में मिशन निदेशक एनएचएम से दूरभाष पर वार्ता कर मौके पर ही किया निराकरण। आशाएं बोली, धन्यवाद डीएम, त्वरित निर्णय और समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य करने के लिए किया अभिवादन। आशाओं को दून मेडिकल कालेज /चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं को भर्ती कराने में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की समिति का किया गठन। हर माह फ़ोन रिचार्ज का पैसा सीधे खाते में डालने का तत्काल निर्णय, हेल्प डेस्क का पैसा बढ़ाकर 300 करने को शासन को सिफ़ारिश आशाओं को डेंगू काल में स्वयंसेवियों के समान राशि प्रदान करने को सचिव स्वास्थ्य को सिफ़ारिश। अनावश्यक रूप से भुगतान रोकने की आशाएं स्वयं करेंगी मॉनिटिरिंग, विभागीय भुगतान कांउटर में रोटेशन के आधार बैठेगीं आशाएं। फील्ड कर्मचारियों को कार्य सम्पादन में आने वाली कठिनाईयों का संज्ञान लेंते हुए उसके निराकरण की दिशा कार्य करना सुनिश्चित करें अधिकारीः जिलाधिकारीदेहरादून दिनांक 18 सितम्बर 2024, (जि.सू.का) जिलाधिकारी सविन बंसल ने आशाओं की समस्याओं का अगली ही सुबह संज्ञान लेते हुए ऋषिपर्णा सभागार में आशा कार्यकर्तियों को बुलाकर उनकी समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुनते हुए उनकी अधिकतर शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया। आशाओं को प्रतिमाह मिलने वाले मोबाईल रिचार्ज की धनराशि को सीधे आशाओं के खाते में ट्रांस्फर करने मौके पर ही लिया निर्णय। जिलाधिकारी भुगतान सम्बन्धी समस्या के समाधान हेतु जिला चिकित्सालय एवं दून मेडिकल कालेज के भुगतान कांउटर पर एक आशा प्रतिनिधि बैठाने के निर्देश दिए ताकि आपसी समन्वय एवं भुगतान सम्बन्धी समस्याएं न रहे। जिलाधिकारी ने आशाओं के भुगतान लम्बित रहने के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बजट आने पर तत्काल भुगतान की कार्यवाही की जाएगी, जिस पर जिलाधिकारी ने आशा कार्यकत्रियों के लम्बित भुगतान के संबंध में मिशन निदेशक एनएचएम से दूरभाष पर वार्ता कर बजट आंवटन समयसीमा निश्चित की, जो इसी सप्ताह भुगतान हो जाएगा। दून मेडिकल कालेज में आशा कार्यकत्रियों के साथ आ रही शिकायतों और समस्याओं के समाधान हेतु समिति का गठन किया गया, जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट और आशा फैसिलिटेटर रहेंगे। आशा कार्यकत्रियों ने अपनी अधिकतर समस्याओं का समाधान होने पर जिलाधिकारी का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button