Blog

प्रोटोकॉल में किसकी-किसकी तलाशी नहीं हो सकती? उद्धव, फडणवीस, अजीत पवार की चेकिंग के बाद उठे सवाल

महाराष्ट्र में नेताओं के बैग और हेलीकॉप्टर की चेकिंग चर्चा में है. तलाशी के मामले में सिर्फ उद्धव ठाकरे अकेले नहीं है. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की तलाशी ली जा चुकी है. इस लिस्ट में अजीत पवार और रामदास आठवले का नाम भी शामिल है. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रोटोकॉल के तहत किन-किन लोगों की तलाशी नहीं ली जाती है? जानें क्या कहता है नियममहाराष्ट्र चुनाव के बीच हवाई सफर के दौरान हुई चेकिंग बहस का मुद्दा बन गई है. शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे की दो बार चेकिंग हुई तो वो भड़क उठे. मंंगलवार को सोलापुर में चुनाव अधिकारियों ने एक दिन में दूसरी बार उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली. इस पर उद्धव ने कहा, पीएम मोदी सोलापुर में फिर उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी क्यों नहीं ली गई. पिछली बार जब उड़ीसा में उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी तो एक शख्स को निलंबित कर दिया गया था. इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की बात कही थी।देश राज्य चुनाव 2024 Sports9 मनोरंजन वेब स्टोरी बिजनेस टेक धर्म दुनिया वीडियो लाइफस्‍टाइल एजुकेशन नॉलेज हेल्थ साइंस Hindi News Knowledge Maharastra bag checking row list indian citizens exempted from security checks at airports Uddhav Thackeray devendra fadnavis ajit pawar face checking प्रोटोकॉल में किसकी-किसकी तलाशी नहीं हो सकती? उद्धव, फडणवीस, अजीत पवार की चेकिंग के बाद उठे सवाल Maharastra Bag Checking Row: महाराष्ट्र में नेताओं के बैग और हेलीकॉप्टर की चेकिंग चर्चा में है. तलाशी के मामले में सिर्फ उद्धव ठाकरे अकेले नहीं है. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की तलाशी ली जा चुकी है. इस लिस्ट में अजीत पवार और रामदास आठवले का नाम भी शामिल है. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रोटोकॉल के तहत किन-किन लोगों की तलाशी नहीं ली जाती है? जानें क्या कहता है नियम. प्रोटोकॉल में किसकी-किसकी तलाशी नहीं हो सकती? उद्धव, फडणवीस, अजीत पवार की चेकिंग के बाद उठे सवाल महाराष्‍ट्र में चुनाव के बीच नेताओं की तलाशी ली जा रही है. अंकित गुप्ता अंकित गुप्ता | Updated on: Nov 13, 2024 | 7:37 PM महाराष्ट्र चुनाव के बीच हवाई सफर के दौरान हुई चेकिंग बहस का मुद्दा बन गई है. शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे की दो बार चेकिंग हुई तो वो भड़क उठे. मंंगलवार को सोलापुर में चुनाव अधिकारियों ने एक दिन में दूसरी बार उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली. इस पर उद्धव ने कहा, पीएम मोदी सोलापुर में फिर उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी क्यों नहीं ली गई. पिछली बार जब उड़ीसा में उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी तो एक शख्स को निलंबित कर दिया गया था. इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की बात कही थी. तलाशी के मामले में सिर्फ उद्धव ठाकरे अकेले नहीं है. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की तलाशी ली जा चुकी है. इस लिस्ट में अजीत पवार और रामदास आठवले का नाम भी शामिल है. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रोटोकॉल के तहत किन-किन लोगों की तलाशी नहीं ली जाती है? जानें क्या कहता है नियम. किन-किन लोगों की नहीं ली जाती तलाशी? हवाई सफर में किन-किन लोगों की तलाशी नहीं ली जाती? यह सवाल लोकसभा में भी पूछा जा चुका है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से इसका जवाब दिया गया था. मंत्रालय के मुताबिक, नियम कहता है कि हवाई सफर के प्रोटोकॉल के तहत देश के कुछ खास लोगों की तलाशी नहीं ली जाती.

Related Articles

Back to top button