लगातसमाज सेवा में समर्पित विमला ढोंडियाल
लगातार समाज सेवा में समर्पित विमला ढोंडियाल भारतीय जनता पार्टी में लगातार 17 वर्षों से अपनी सेवा दे रही हैं या कोई अन्य कार्य हो वह लगातार समाज सेवा में लगी रहती हैं लगातार समाज के हितों के लिए काम करती हैं अपने वार्ड में लगातार लोगों की मदद का सिलसिला लगातार 17 वर्षों से जारी है सामाजिक छवि से उन्होंने अपना अलग मुकाम और छवि बना रखी है वह लगातार लोगों की सेवा में बनी रहती हैं साथ ही भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यक्रम में सम्मिलित रहकर हिस्सा लेती है यही नहीं वह समाज के हितों के लिए काम कर रही जमीनी स्तर से जुड़कर विमला जी लगातार गरीब अस्थाई लोगों की मदद करती आ रही है उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की अच्छी टीम है उनकी समय-समय पर मदद करती रहती है अनुज त्यागी
शेर सिंह राणा
डॉ राजेश अधाना
गिरीश चंद्र थपलियाल
चंदन सैनी
सुरेश चौहान
महेश चौहान यह लोग लगातार समाज के साथ जुड़े हैं विमला जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं