हरिद्वार, । गोर्खाली महिला कल्याण समिति द्वारा 25 दिसम्बर को बैरागी केम्प मे धूमधाम के साथ बनभोज कर्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि चारु सहगल व विशिष्ट अतिथि वर्षा बिष्ट मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम में नेपाली मूल के भारतीय नागरिक अपनी संस्कृति, नृत्य, वेशभूषा, व्यजन का लुप्त उठाएंगे। गोर्खाली महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष पदमा पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाली परम्परा के अनुसार बनभोज परस्पर एकता व सामाजिक मेलजोल बढ़ाने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में सभी लोग मिलजुल कर नेपाली संस्कृति के अनुरूप नृत्य संगीत आदि का आयोजन करते हैं। इस दौरान सहभोज का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें पारंपरिक नेपाली व्यंजन परोसे जाते हैं। संरक्षक पदम प्रसाद सुवेदी, कमला सुवेदी एवं वंदना सुवेदी ने 25 दिसम्बर को बैरागी कैम्प मे आयोजित किए जा रहे बनभोज मे ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़की, छिद्ददरवाला, देहरादून, गाजीवाला आदि के सैकड़ंों नेपाली परिवार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति को जानने समझने का अवसर मिलता है। महामंत्री शारदा सुबेदी व कोषध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि वनभोज की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सर्दियों के मौसम मे महिला, बच्चे, पुरुष अपने अपने घर से सामग्री, लकड़ी, मसाले इत्यादि सामान ले जाकर जंगलो मे खाना बनाकर हरे दोने पत्तल मे जमीन पर बैठकर बनभोज का आनंद लेते थे और गीत, संगीत और नृत्य का आयोजन करते थे। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गौर्खाली महिला कल्याण समिति द्वारा वनभोज का आयोजन किया जाता है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
महामना सेवा संस्थान द्वारा हरिद्वार स्थित प्रेस क्लब के आचार्य किशोरीदास वाजपेयी सभागार में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती मनायी गयी
December 25, 2024
Check Also
Close
-
बरेली से स्मैक खरीद कर अपने दो साथियों से कराता था विक्रयDecember 19, 2024