Blog

US Election Ground Report: 16 करोड़ वोटर, 50 स्टेट, वोट के लिए लगी कतारें… ट्रंप या हैरिस कौन होगा अमेरिका का नया BOSS?

American Presidential Election: अमेरिका में मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की कतारें लगी हैं, लोग उत्साह के साथ ट्रंप और कमला हैरिस में से अपने पसंदीदा कैंडिडेट को वोट देने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे. ये उत्साह देर शाम तक जारी रहने की उम्मीद है।अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान चल रहा है, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतारें लगी हुई हैं. यहां कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच रोचक टक्कर देखने को मिल रही है. अभी तक लगभग सभी सर्वे दोनों नेताओं को बराबरी पर दिखा रही हैं. यहां 16 करोड़ वोटर हैं जो अमेरिका की 50 स्टेट में वोट डालेंगे. भारतीय समय के अनुसार कल सुबह साढ़े नौ बजे ईस्ट अमेरिका में मतदान होगा. उसके बाद नए राष्ट्रपति का ऐलान होगा. हालांकि नए राष्ट्रपति कार्यभार जनवरी में संभालते है मंगलवार की सुबह, Tv9 की टीम न्यूयॉर्क के यूनिटी सेंटर पहुंची, जो टाइम्स स्क्वायर से कुछ ही दूरी पर है, तो वहाँ 20 से अधिक लोग पहले ही मतदान करने के लिए कतार में खड़े थे. मतदान केंद्र पर लोगों का आना लगातार जारी था और इसी प्रकार दिनभर मतदान चलता रहेगा. यहां मतदान का समय सुबह छह बजे से शुरू होकर रात नौ बजे तक रहता है, ताकि सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. अमेरिका में छुट्टी के बिना ही मतदान जहाँ भारत में चुनाव के दिन सरकारी छुट्टी होती है, वहीं अमेरिका में ऐसा नहीं है. सरकारी और निजी कार्यालय खुले रहते हैं. लोग अपने काम पर जाने से पहले मतदान केंद्र पर पहुँचकर वोट डालने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इसका एक कारण यह भी है कि यहाँ के लोगों को अर्ली वोटिंग की सुविधा मिलती है, जो चुनाव से दो हफ्ते पहले शुरू हो जाती है. राष्ट्रपति जो बाईडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस सहित आठ करोड़ से अधिक मतदाता पहले ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button