*कोतवाली रानीपुर* *दो शातिर चोर आए हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में, अंधेरी रात में देते थे वारदात को अंजाम* *चोरी के मामलों में कुछ समय पहले ही छूटे थे जेल से, रानीपुर मोड़ के आसपास के इलाकों को कर रहे थे टार्गेट* *नशे की लत बन रही चोरी की राह पर चलने की वजह* *दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के 02 मोबाइल फोन, पीली धातु की चेन, पैंडेट व अंगुठी बरामद* दिनांक 12.08.2024 को कोतवाली रानीपुर पर वादी शिव कुमार ग्रोवर पुत्र देशराज ग्रोवर नि0 एम-62 शिवलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि दिनांक 10,11.08.24 को रात्री में अज्ञात चोरों ने उनके घर का दरवाजा काटकर 40000/रु नकदी व 02 मोबाईल फोन चोरी कर लिए हैं। दी गई तहरीर पर कोतवाली रानीपुर में संबंधित धाराओं में मु0अ0सं0-317/24 दर्ज किया गया। चोरी के खुलासे के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी एवं अथक प्रयास करते हुए दिनांक 12.08.2024 को केंद्रीय विद्यालय से स्वर्ण जयंती चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर हनुमान मंदिर को जाने वाले रास्ते के पास से 02 संदिग्ध को दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों संदिग्ध ने अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर शिवलोक कॉलोनी सहित कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत रानीपुर मोड़ विनायक होटल के सामने वाली कॉलोनी स्थित एक मकान में घुसकर सोने की ज्वेलरी व करीब 10 हजार रूपये चोरी करना स्वीकार किया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0-634-/24- पंजीकृत है। *नाम पता आरोपी-* 1. आशीष उर्फ शिबू पुत्र सोहनलाल निवासी हाउस नंबर 352 गली नंबर 4 टिबडी थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार। 2. संदीप पुत्र मदन मूल निवासी ग्राम तरछा जिला सिरसा हाल पता केयर का रामेश्वर संजय नगर टिबरी थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार। *बरामदगी-* 1- एक मोबाईल वीवो कम्पनी कोतवाली रानीपुर के मु0अ0सं0-317/24 से सम्बन्धित। 2. एक मोबाईल एप्पल कम्पनी कोतवाली रानीपुर मु0अ0सं0-317/24 से सम्बन्धित। 3. एक चैन मय पैंडेट पीली धातु की व एक अंगुठी पीली धातु थाना ज्वालापुर पर मु0अ0सं0- 634/24 से सम्बन्धित *पुलिस टीम-* 1. प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह 2. उ0नि0 अनरोध व्यास 3. हे0कां0 चन्द्रशेखर भटट 4. कां0 अमित चौधरी 5. कां0 सुनील तोमर 6. कां0 उदय नेगी