Blog
जिला कारागार से रामलीला के दौरान दो कैदी फरार, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
हरिद्वार 12 अक्टूबर , आज जिला कारागार से रामलीला के दौरान दो कैदी फरार हो गए, जिससे प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है l वैसे तो हरिद्वार जेल लगातार सांस्कृतिक ,सामाजिक कार्यक्रमों का घर रही है कैदियों में धार्मिकता सम्यक सीखने के कार्य लगातार जेल प्रबंधन द्वारा किया जाता है कई सालों से लगातार जेल में रामलीला का भी आयोजन होता आ रहा है घटना की जानकारी लेने के लिए हरिद्वार के डीएम ,एसपी ने जिला कारागार पहुंचकर जायजा लिया l दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए थे l सिड़कुल थाने में कई धाराओं में कैदियों पर मुकदमा दर्ज किया गया l हरिद्वार के जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेशन जांच के आदेश की बात कही जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह का कहना है जेल प्रशासन की लापरवाही की वजह से कैदी फरार हुए हैं lफरार हुआ कैदी प्रवीण बाल्मीकि गैंग माना का सदस्य है जो आजीवन कारावास की सजा काट रहा था l वही दूसरा कैदी अपहरण की सजा हरिद्वार जेल में काट रहा था l इस घटना से पूरे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है अब देखना यह होगा इन कैदियों को कब तक पुलिस पकड़ कर हरिद्वार जेल में ला पाएगी l
