Blog

हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में ही आम आदमी पार्टी को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश

हरिद्वार 26 अक्टूबर,दिल्ली के उपमुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के दौरान हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के सैनी आश्रम में आयोजित गढ़वाल मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए तरह-तरह की हरकतें करती रही है। पहले उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए। उन्हें जेल भेजा गया, लेकिन, जब इन सब से भी काम नहीं बना तो इस बार उन्होंने दो गुंडों को भेजकर अरविंद पर जानलेवा हमला करवाया।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह दोनों हमलावर भाजपा के पदाधिकारी भी हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा भाजपा कुछ भी करती रहे लेकिन अरविंद केजरीवाल काम करने की राजनीति करते हैं।अरविंद केजरीवाल के काम करने के तरीकों को दिल्ली की जनता अच्छी तरह से जानती है।अपनी धार्मिक यात्राओं पर मनीष सिसोदिया ने कहा वह शुरू से ही भगवान शिव और माता वैष्णो देवी में आस्था रखते हैं।उन्हीं का आशीर्वाद है जो वह इतनी ऊर्जा के साथ कार्य कर पाते हैं।उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में ही आम आदमी पार्टी को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है। ऐसे में हम उम्मीद करते है कि पार्टी इस बार निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। आपको बताते चलें कि दौरे पर दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल पर ध्यान भी लगाया। मनीष सिसोदिया बीते शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचे और बाबा केदार की पूजा के बाद तीर्थ पुरोहित से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंद्र गोयल, दिल्ली के विधायक रोहित मेहरौलिया, उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर, संगठन मंत्री गणेश भट्ट आदि साथ रहे।

Related Articles

Back to top button