Blog

जो भक्त हरि की शरणागत होते हैं उनका सदैव कल्याण होता है: श्री रवींद्र पुरी जी महाराज

हरिद्वार श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री निरंजनी अखाड़े के महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा जो आप इस जन्म में कर रहे हैं वही आपका अगला जन्म तय करता है कहने का मतलब यह है अगर आप खेत में गेहूं की फसल बो रहे हैं तो उसमें आपको गन्ने की फसल नहीं होगी उसमें गेहूं ही होंगे जैसा इस जन्म में करोगे वैसा ही अगले जन्म में भोगोगे अगर दया धर्म दान सत्कार परोपकार आपके संस्कार में होगा आपके जीवन में धारण होगा तो आपको अगले जन्म में उच्च कुल में जन्म मिलेगा अगर आप दूसरों को परेशान करेंगे आपकी वजह से दूसरों को हानि होगी आप दूसरे को मन की पीड़ा देंगे धन का प्रलोभन ज्यादा करेंगे दूसरों का हक मारेंगे अपने भाई का हक मारेंगे या गलत कर्मों से धन अर्जित करेंगे तरह-तरह के वयसन करेंगे तो या तो पशु योनि प्राप्त होगी या फिर चांडाल के घर में जन्म लेंगे इसलिए इस अपने मनुष्य जीवन को सार्थक करने के लिए अच्छे कर्म करें अच्छी संगत करें हरि का भजन करें दूसरों के मन को पीड़ा ना पहुंचाये तभी यह आपका मनुष्य जीवन सार्थक हो सकता है

Related Articles

Back to top button