अपराध नियंत्रण में सहयोगी बनने, सहयोग करने के संबंध में कोतवाली मंगलौर में सभी ग्राम चौकीदारों की ली गई गोष्टी
चुनाव की दृष्टिगत तुरंत सूचना पुलिस को देने कोकेन दिए गए निर्देश
आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत, तथा अपराध नियंत्रण में चौकीदारों का सहयोग लेने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा चौकीदारों की गोष्टी लिए जाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश का अनपालन में आज दिनांक 07.02.2024 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्टी लेकर उन्हे निम्नलिखित निर्देश दिए गए-
1- क्षेत्र में गंभीर अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
2- किसी भी भूमि विवाद, गोकशी की सूचना थाने पर आकर देंगे
3- चुनाव संबंधी गतिविधियों पर नजर रखेंगे किसी भी सूचना को तत्काल कोतवाली प्रभारी को अवगत कराएंगे।
4- यदि किसी चौकीदार द्वारा उपरोक्त प्रकार की सूचनाओं थाने को सूचित नहीं की जाती है तो सक्षम अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी
ग्राम चौकीदारों द्वारा भी गोष्ठी में सभी प्रकार की सूचनाओं को थाने तक पहुंचने व पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।