Blog
सालाना निरीक्षण करने थाना कनखल पहुंचे एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह मुकदमों से संबंधित माल एवं वाहनों की निस्तारण के दिए निर्देश
थाना कनखल दिनांक 19/02/24
आज दिनांक 19-02-2024 को SP सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा थाना कनखल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सेरेमोनियल गार्द से सलामी के पश्चात थाना भवन का निरीक्षण करते हुए एसपी सिटी द्वारा कर्मचारी बैरक, थाना कार्यालय एवं शस्त्रों की साफ-सफाई व रखरखाव के निर्देश देने के पश्चात मालखाना में माल की मौजूदा स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए लंबित माल एवं वाहनों के निस्तारण के लिए जरुरी निर्देश दिए।
तत्पश्चात आदतन अपराधियों के विरुद्ध की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए श्री स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत इन निरोधात्मक कार्यवाही में और तेजी लाने तथा शस्त्र लाइसेंस की सूची अपडेट कर उन्हे समय से जमा करवाने के लिए एसएचओ कनखल एवं अन्य उपनिरीक्षक गण को स्पष्ट निर्देश दिए।