कोई लापता तो किसी का जबरन धर्म परिवर्तन… पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की दर्दनाक घटनाएं
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में धर्म परिवर्तन और बच्चियों के लापता होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हैरानी तो इस बात पर है कि पाकिस्तान की हुकूमत इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुई है.एक ओर जहां बांग्लादेश से हिंदुओं पर अत्याचार और हमले की खबरें आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में भी हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. पाकिस्तान की रहने वाली हिंदू लड़की प्रिया कुमारी जिसकी उम्र केवल 6 साल है, सुक्कुर सिंध पाकिस्तान के पास संघरार से 19 अगस्त 21 से लापता है, अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं चंदा, रीना, केशो की कहानी भी कुछ ऐसी ही देश राज्य छठ पूजा चुनाव 2024 Sports9 मनोरंजन वेब स्टोरी बिजनेस टेक धर्म दुनिया वीडियो लाइफस्टाइल एजुकेशन नॉलेज हेल्थ साइंस Hindi News World Pakistan atrocities on Hindus Priya missing and Chanda conversion कोई लापता तो किसी का जबरन धर्म परिवर्तन… पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की दर्दनाक घटनाएं पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में धर्म परिवर्तन और बच्चियों के लापता होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हैरानी तो इस बात पर है कि पाकिस्तान की हुकूमत इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुई है. कोई लापता तो किसी का जबरन धर्म परिवर्तन... पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की दर्दनाक घटनाएं पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार क दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं शालू अवस्थी शालू अवस्थी | Updated on: Nov 09, 2024 | 6:25 PM एक ओर जहां बांग्लादेश से हिंदुओं पर अत्याचार और हमले की खबरें आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में भी हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. पाकिस्तान की रहने वाली हिंदू लड़की प्रिया कुमारी जिसकी उम्र केवल 6 साल है, सुक्कुर सिंध पाकिस्तान के पास संघरार से 19 अगस्त 21 से लापता है, अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं चंदा, रीना, केशो की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. अपहरण, धर्म परिवर्तन और धर्म परिवर्तन के बाद शादी की शिकार हिंदू लड़की रीना का कहना है कि उसका जबरन अपहरण किया गया, धर्म परिवर्तन किया गया और फिर शादी की गई. उसका अपहरण करने वाले आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने अदालत में आरोपियों के पक्ष में गवाही दी तो वे उसे और उसके माता-पिता और बहनों को मार देंगे. अल्पसंख्यक अधिकार संगठन के अध्यक्ष शिवा काछी ने रीना और उसके माता-पिता से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जल्दी ही वो अपनी आवाज अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाएंगे. केशो बाई की निर्मम हत्या, वहशी गिरफ्त से दूर वहीं वहशी दरिंदों ने एक गरीब हिंदू नाबालिग लड़की केशो बाई के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी. हिंदू कार्यकर्ताओं के दावे के अनुसार, सिंध पुलिस ने असली दोषियों को गिरफ्तार करने के बजाय, हत्या की गई हिंदू लड़की के रिश्तेदारों को ही गिरफ्तार किया और प्राथमिकी दर्ज की.