Blog

हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर का आरके पुरम जगजीतपुर में शुभारंभ

हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर का आरके पुरम में मंगलवार को शुभारंभ किया गया। शिवडेल स्कूल के सामने खोले गए इस ब्लड सेंटर का विधि​वत रूप से शुभारंभ नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया।

मुख्य अतिथि किरण प्रदेश मीडिया प्रवक्ता भाजपा, डॉ विशाल गर्ग, जिला महामंत्री आशु चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा ने रिबन काटकर ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर ब्लड सेंटर के संचालक डॉ संजीव चौधरी ने बताया कि ब्लड सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को उचित दरों पर नियमानुसार ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि पहले ही दिन युवाओं और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। पहले दिन 48 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लड सेंटर स्टॉफ पल्लवी राठी, राहुल भारतीय, रेखा, श्वेता आदि का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button