पंजाब नेशनल बैंक 2 दिन की हड़ताल पर
✊ दो दिवसीय राष्ट्रीय बैंक हड़ताल – बैंक अधिकारियों के सम्मान और अधिकार की लड़ाई
पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन, हरिद्वार यूनिट की ओर से जारी
पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन, हरिद्वार यूनिट द्वारा यह सूचित किया जाता है कि देशभर के बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी 09 एवं 10 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे।
यह हड़ताल भारतीय बैंकिंग उद्योग के लगभग 20 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों के सम्मान, अधिकार और न्यायपूर्ण कार्य परिस्थितियों के लिए आयोजित की जा रही है।
🔹 09 अक्टूबर की हड़ताल का प्रमुख मुद्दा:
➡️ बैंकिंग इंडस्ट्री में 5 डे बैंकिंग लागू कराना।
यह व्यवस्था लागू होने पर बैंककर्मियों को भी वही कार्य-सप्ताह मिलेगा जो अन्य सरकारी विभागों और कॉरपोरेट सेक्टर में पहले से लागू है।
यह कदम बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता और कर्मचारियों के जीवन-संतुलन दोनों को बेहतर करेगा।
🔹 10 अक्टूबर की हड़ताल के प्रमुख मुद्दे (PNB विशेष):
➡️ 100% प्रीक्विज़िट्स (Perquisites) का वहन बैंक करे।
➡️ मेडिकल सुविधा नए बेसिक पे के अनुसार दी जाए।
➡️ SFF (Service Facility Fund) मेंटिनेंस का रिएम्बर्समेंट अंडरटेकिंग पर मिले।
➡️ Day-End Check के माध्यम से अधिकारियों को डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) करने की अमानवीय प्रथा समाप्त की जाए।
🔹 धरना-प्रदर्शन का आयोजन:
इन मुद्दों के समर्थन में 09 अक्टूबर 2025, प्रातः 10:00 बजे,
पंजाब नेशनल बैंक, सिविल लाइंस, जादूगर रोड, रुड़की पर
धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया।
इस धरना-प्रदर्शन में बैंकिंग संगठनों के कई नेता एवं साथी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख हैं —
पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के हरिद्वार मंडल सचिव श्री शशांक भारद्वाज, चेयरमैन श्री राकेश सैनी, अध्यक्ष श्री संजीव कुमार अरोड़ा।
केनरा बैंक से: श्री मनु मकीन, श्री अर्जुन
पंजाब एंड सिंध बैंक से: श्री कुलदीप
पंजाब नेशनल बैंक से: श्री अवनीत कंबोज, श्री दीपक बिष्ट, श्री हरमिंदर पाल सिंह, श्री सुभाष डोंडियाल, श्री तनुज कांडपाल, श्री कैप्टेन सरकार,
लेडी कॉमरेड्स – श्रीमती ईसा कलियर, श्रीमती अनुपमा सिंह, श्रीमती सुनीता कौल,
तथा श्री सागर सक्सेना, श्री जयप्रकाश वर्मा, श्री सुधीर पाल, श्री शशिकांत, श्री योगेश रजवार, श्री राघवेंद्र दिवाकर, श्री नवनीत
और भी अनेक कॉमरेड्स इस हड़ताल एवं धरना-प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
🔹 फेडरेशन का वक्तव्य:
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि —
“बैंक अधिकारी और कर्मचारी देश की आर्थिक रीढ़ हैं।
जब भी देश को ज़रूरत पड़ी, बैंककर्मी बिना समय और सुविधा देखे अपनी सेवाएँ देते रहे हैं।
अब समय है कि बैंक प्रबंधन और सरकार उनकी वैध और न्यायसंगत मांगों को स्वीकार करे।”
फेडरेशन का स्पष्ट संदेश है —
“हम संवाद के पक्षधर हैं, लेकिन उपेक्षा और अपमान किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं करेंगे।
यदि माँगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा।”
🔹 हस्ताक्षरित:
राकेश कुमार सैनी – चेयरमैन
मोबाइल:839299101
संजीव अरोड़ा – अध्यक्ष
मोबाइल:8171628800
शशांक भारद्वाज – महासचिव
पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन, उत्तराखंड
मंडल सचिव – हरिद्वार यूनिट
मोबाइल:9319622775



