Blog
उत्तराखंड: अशासकीय स्कूलों में कार्यरत पीटीए शिक्षक नहीं होंगे तदर्थ, जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री धन सिंह
सत्या ऑन लाइन न्यूज, देहरादून Published by: Deepti Bhatnagar Updated Fri, 01 Mar 2024 11:44 AM IST

शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि तदर्थ नियुक्ति नहीं दी जाएगी। निजी स्रोतों से लगे पीटीए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति देने की व्यवस्था नहीं है।
अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षक तदर्थ नहीं होंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा में विधायक विक्रम सिंह नेगी के तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। नेगी का प्रश्न था कि इन विद्यालयों में 10 हजार रुपये नियत मानदेय पर पीटीए शिक्षकों की तैनाती की गई है।