Blog

Pranav Singh Champian चैंपियन की जेल में तबीयत बिगड़ी, दस्त की शिकायत, अस्पताल लाया गया, क्या बोले डॉक्टर

प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबीयत नासाज हो गई है। शनिवार देर रात उन्हें जेल प्रशासन की टीम जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वहीं बताया जा रहा है कि उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर किया जा सकता है। सिडकुल पुलिस के मुताबिक बताया कि चैंपियन को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।

चैंपियन की जेल में तबीयत बिगड़ी, दस्त की शिकायत, अस्पताल लाया गया, क्या बोले डॉक्टर
वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि उन्हें दस्त लगे हैं और दस्त में ब्लीडिंग भी आ रही है। जिसके कारण उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। अगर जरुरत पडी तो उन्हें हायर सेंटर रैफर किया जा सकता है। गौरतलब है कि चैंपियन की ओर से शुरु से ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया जा रहा है। जमानत के समय भी उनके वकीलों की ओर से स्वास्थ्य कारणों के बारे में बताया गया था।

Related Articles

Back to top button