PM Modi LIVE: द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में द्वारका को देंगे चार हजार करोड़ की सौगात
खास बातें
प्रधानमंत्री मोदी गुजरात दौरे पर राज्य को 52 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री ने आज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। साथ ही वे राजकोट एम्स को भी जनता को समर्पित करेंगे
द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना करते पीएम मोदी
पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने बेट द्वारका मंदिर में भी दर्शन पूजन किए।
द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी
थोड़ी देर में द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी। पीएम मोदी द्वारका में 4150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
द्वारकाधीश मंदिर भी जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, वह सुबह करीब 9.30 बजे द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे। दोपहर करीब एक बजे द्वारका में 4,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे एम्स राजकोट जाएंगे। रेसकोर्स ग्राउंड, राजकोट में लगभग 4:30 बजे 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।