Blog

किस दिन मनाई जाएगी दिवाली?

किस दिन मनाई जाएगी दिवाली? 31 अक्टूबर या 1 नवंबर… काशी के विद्वानों ने दिया जवाब पूरे देश में फिलहाल कुछ दिनों से इसी बात पर बहस चल रही है कि आखिर दीवाली किस दिन मनाई जानी है? इस पर काशी विद्वत परिषद ने बैठक के बाद एकमत होकर जवाब दिया है. उन्होंने बताया है कि 31 अक्टूबर को ही दीवाली मनाई जाएगी.इस महीने की आखिरी तारीख को दीवाली है या नवंबर की पहली तारीख को इस बात पर लगातार बहस हो रही है. कई पांचांग समय को आगे बढ़ाकर 1 नवंबर को ही लक्ष्मी पूजा बता रहे हैं जबकि कुछ ज्योतिषाचार्य 31 अक्टूबर को ही लक्ष्मी पूजन बता रहे हैं. इस सवाल के जबाव के लिए वाराणसी में विद्वत परिषद का बैठक की गई. इसमें सभी ज्योतिषाचार्यों ने एकमत से दीवाली को 31 अक्टूबर बताया है. इसी दिन काशी में लक्ष्मी पूजन की जाएगी.

Related Articles

Back to top button