बंदूकों की तड़तड़ाहट से थर्राई नॉर्थ दिल्ली, दो जगह हुई अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, मचा हड़कंप
नॉर्थ दिल्ली में बदमाशों ने दो स्थानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो अन्य लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस में इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया हैराष्ट्रीय राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शुक्रवार की रात बदमाशों ने नॉर्थ दिल्ली में इलाके दो स्थानों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गोली लगने से दो अन्य लोग घायल हुए हैं. इन दोनों वारदातों की खबर से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस टीमों का गठन किया गया. ताबड़तोड़ छापेमारी के बावजूद अभी तक पुलिस महज तीन लोग अरेस्ट कर पायी है. पुलिस इन दोनों वारदातों में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक पहली घटना वेलकम थाना क्षेत्र के कबीरनगर गली नंबर 5 का है. यहां बदमाशों ने तीन राउंड गोली चलाई. इस घटना में नदीम नामक युवक की मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त शाहनवाज गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए थे. यहां बदमाशों ने नदीम को गोली मार दी. वहीं शहनवाज बीच बचाव के लिए आगे आया तो उसे भी गोली मारकर जख्मी कर दिया. मृतक की स्कूटी लेकर फरार हुए बदमाश वारदात के बाद बदमाश अपनी बाइक वहीं छोड़ गए, जबकि तक नदीम की स्कूटी और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. उधर, ज्योति नगर थाना क्षेत्र के करदमपुरी इलाके में भी बदमाशों ने एक घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से 6 कारतूस के खोके और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है. यहां रहने वाले राहुल ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है.