Blog

MP: गर्ल फ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए लूटे 32 हजार, घर से किस्त लेकर निकले फाइनेंसर को बनाया निशाना

शिवपुरी जिले में दो बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने चाकू की नोंक पर महिला के साथ मारपीट की. वहीं डरा धमका कर उसका पर्स लूट लिया. पर्स में उगाही के 32 हजार रुपए के अलावा उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल थामध्य प्रदेश शिवपुरी जिले के बदरवास थाना के अंतर्गत ग्राम बारई के पास दो युवकों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. दोनों युवकों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी की महिला फील्ड ऑफिसर से लूट की. पुलिस ने आज लूट का खुलासा कर दिया, आरोपी को गर्ल फ्रेंड के शौक पूरे करवाने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसी के चलते उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की शिकार महिला वारदात से कुछ देर पहले ही उसके घर से लोन की किश्त लेकर आई थी. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.शुक्रवार को माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली महिला गीता पत्नी मनोज किरार जिसकी उम्र 32 साल है. समूह की महिलाओं से किश्त के पैसे लेने के लिए अपनी स्कूटी पर सवार होकर ग्राम बारई पहुंची थी. जब वह किश्त के पैसे लेकर वापिस लौट रही थी. सुबह करीब 10 बजे बारई गांव से महिला पैसे लेकर निकली तो दो बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने चाकू की नोंक पर उसके साथ मारपीट की. वहीं डरा धमका कर उसका पर्स लूट लिया. पर्स में उगाही के 32 हजार रुपए के अलावा उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल था. पुलिस ने किया खुलासा महिला ने लूट के मामले की शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई. शिकायत के बाद टीआई रवि चौहान ने दल बल के साथ रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की. एक सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध युवकों का फोटो मिल गया. बकौल एसडीओपी विजय सिंह यादव महिला ने भी फोटो देखकर नकाबपोश आरोपियों की शिनाख्त की. इसके बाद टीआई सहित थाने की फोर्स ने गांव के लोगों और मुखबिरों को यह फोटो दिखाए तो कुछ लोगों ने बाइक और कदकाठी के आधार पर आरोपी राज कुशवाह को पहचान लिया.

Related Articles

Back to top button