Blog
बास्केटबॉल मैच का दूसरा दिन, हुए कई रोचक मुकाबले
हरिद्वार, 16 अक्टूबर मां गंगा ऑल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन जिसमें कई रोचक मुकाबले खेले गए पहला मैच आर्मी रेड और सीआईएसएफ के बीच खेला गया जिसमें रेड आर्मी ने 87–35 से जीत दर्ज की वही दूसरा मैच एयरफोर्स और वेस्टर्न रेलवे के बीच खेला गया जिसमें वेस्टर्न रेलवे ने 67–86 से जीत दर्ज की ओपन रेलवे तीसरा मैच नॉर्दर्न रेलवे उत्तराखंड और नॉर्दन रेलवे के बीच खेला गया जिसमें नॉर्दर्न रेलवे ने 65–44 से जीत दर्ज की चौथा मैच सीआईएसफ और चंडीगढ़ के बीच खेला गया जिसमें 43–77 से चंडीगढ़ ने जीत दर्ज की पांचवा मैच ईस्टर्न रेलवे और दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें 73–59 से ईस्टर्न रेलवे ने जीत दर्ज की आज की प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के रूप में परिचय प्राप्त करने वालों में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी श्री जुगराज सिंह सुधीर मेहता हरेंद्र सिंह मनदीप ग्रेवाल विकास तिवारी ललित नैय्यर संजय चौहान आदि रहे
