Blog
सांसदों के करीबियों पर ममता ने जताया भरोसा, विधानसभा उपचुनाव में इन्हें बनाया उम्मीदवार
तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इन सीटों पर जिन्हें उम्मीदवार बनाया गया है, वो लोकसभा चुनाव 2024 में जीते सांसदों से करीबी हैंपश्चिम बंगाल में 13 नवंबर को छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को इन छह सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. प्रायः सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव में जीते सांसदों के करीबियों को टिकट दिया गया है. तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा कि नैहाटी से सनत दे, हरोआ से शेख रबीउल इस्लाम, मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा, तालडांगा से फाल्गुनी सिंहबाबू, मदारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो और सीताई से संगीता रॉय को उममीदवार बनाया है.टीएमसी की ओर से उपचुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची से साफ है कि टीएमसी ने लोकसभा चुनाव में जीतने वाले सभी उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. छह सीटों के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची से यह साफ हैकूचबिहार लोकसभा सीट पर जगदीश बसुनिया ने पूर्व मंत्री निशित प्रमाणिक को हराया था. इस बार विधानसभा उपचुनाव में पार्टी ने उनकी पत्नी संगीता रॉय बसुनिया को विधानसभा क्षेत्र सीताई से मैदान में उतारा है. जगदीश बसुनिया के सांसद बनने पर यह सीट खाली हुई थी. सांसदों के करीबियों को टीएमसी ने दिया टिकट वहीं, बैरकपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित पार्थ भौमिक के करीबी सनत दे को नैहाटी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. सनत टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पार्थ भौमिक इलाके और पार्टी में एक करीबी सहयोगी के रूप में जाने जाते हैं.
