Blog

श्री निरंजनी मायपुर रामलीला द्वारा हरिद्वार की सबसे भव्य एवम् दिव्य रामलीला एवं ऋषिकुल मैदान में दशहरा महोत्सव की तैयारी हुई तेज

*श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था रजिस्टर्ड - हरिद्वार*,( उत्तराखंड) द्वारा आज दिनांक 11 अगस्त 2024 को *होटल सुविधा* के प्रांगण में वर्ष 2024 की रामलीला एवं ऋषिकुल मैदान में आयोजित होने वाले भव्य दशहरे महोत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का गठन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम *श्री हनुमान चालीसा के पाठ* के साथ बैठक का शुभारंभ *श्री राम के जय घोष के द्वारा किया गया* तत्पश्चात संस्था के सचिव भोला शर्मा द्वारा गत वर्ष का आय व्यय का लेखा-जोखा सभी सदस्यों एवं कलाकारों के सामने प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात संस्था के संगठन सचिव अमित बोरी द्वारा आगामी वर्ष की बैठक का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रमुख्तः इस वर्ष होने वाली रामलीला को अत्यंत भव्य एवं दिव्य रूप देने की योजना पर विचार कर उसे भव्य रूप मे पंचपुरी की दर्शक दीर्घा के सामने प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया तत्पश्चात संस्था के कोषाध्यक्ष एवं रामलीला के डायरेक्टर श्री समीर शर्मा द्वारा सचिव भोला शर्मा एवं दशहरा कमेटी के प्रधान राजु मनोचा, कमल बृजवासी ,जॉनी अरोड़ा नवदीप मान दीपक शर्मा आदि टीम द्वारा गत वर्ष किए गए अत्यंत लुभावने दशहरे कार्यक्रम के लिए हार्दिक धन्यवाद किया गया श्री रामलीला संस्था के सचिव भोला शर्मा द्वारा आयोजित सभा में बताया गया कि इस वर्ष भी श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था रजिस्टर्ड हरिद्वार अपना वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाने जा रही है तथा दशहरा महोत्सव ऋषिकुल मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें दर्शकों के लिए अत्यंत लुभावने व्यवस्थाएं की जानी तय हुई है। भोला शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रावण मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतले पंचपुरी में सबसे उंचे व कुछ नए तर्ज पर पुतले श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था द्वारा ही बनाए जाएंगे तथा उन पुतलो में अत्यंत नव निर्माण भी देखने को मिलेंगे इस अवसर पर एडवोकेट सचिन बेदी,एडवोकेट मनमोहन मलोहत्रा,रजत चौहान,सुमित बोरी,अमित गर्ग,इंद्रजीत सिंह बेदी,गौरव त्यागी,वरुण साहनी,विकास कुमार विक्की,शिवम भारद्वाज,रवि बाबू शर्मा,वासु पराशर,सचिन पराशर,गोपाल सिंह,ओम प्रकाश भाटिया,उत्तम सिंह,प्रवीण कुमार,अमित शर्मा,अतुल जुनेजा,सुरेंद्र सैनी,संजय शर्मा लाला, पिंका चंचल,मोनू,पूनम मखीजा,वीना सिंह,पंकज सीतापुर,नरेश वर्मा,शिवम वर्मा,प्रशांत चौधरी,मोहित मलोहत्रा आदि बैठक मैं उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button