सनातन रक्षक परिषद भारत की कार्यकारिणी टीम का गठन सहारनपुर में

*सनातन रक्षक परिषद ( भारत )की कार्यकारिणी टीम का गठन*
जनपद सहारनपुर के नगर पंचायत छुटमलपुर में सनातन रक्षक परिषद(भारत) की कार्यकारिणी टीम का एक गठन किया गेया।इस का आयोजन मनकामेश्वर मंदिर छुटमलपुर मे किया गया। इसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुधांशु वत्स, राष्ट्रीय प्रमुख व महामंत्री आचार्य पुरुषोत्तम शर्मा जी, व प्रदेश मंत्री अंकित शर्मा जी (उत्तराखंड) मुख्य अतिथि रहे । इस आयोजन की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश बंसल (उ,प्र,) द्वारा की गई ।इस कार्यकारिणी गठन में सतपाल सैनी को प्रदेश मंत्री, रमेश चंद जी को प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व दिया गया। इसी के साथ जिला व नगर अध्यक्ष के दायित्व की भी घोषणा की गई। जिला अध्यक्ष सतपाल सैनी , नगर अध्यक्ष अखिल बंसल व युवा जिला अध्यक्ष वरुण कुमार को मनोनीत किया गया। जिले में जिला उपाध्यक्ष श्री प्रवेश जैन महामंत्री जितेंद्र धीमान नगर उपाध्यक्ष संदीप कुमार महामंत्री रवीश कुमार,नगर मंत्री निकुंज बनाए गए। सनातन रक्षक परिषद में युवाओं कई दायित्व दिए गए जिसमे युवा नगर अध्यक्ष अक्षय सैनी, कपिल मलिक युवा नगर उपाध्यक्ष, युवा नगर महामंत्री सार्थक बंसल बनाए गए ।दायित्व सौंपने के बाद आयोजन में अतिथियों ने सनातन के बारे में बताया और समझाया सनातन रक्षक परिषद एक संगठन है जिनका उद्देश्य सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा करना है। यह संगठन विशेष कर युवाओं को धर्म के प्रति जागरूक करता है, हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देता है ।यह संगठन सनातन धर्म की रक्षा और समाज की सेवा के लिए कार्य कर रहा है। इसकी स्थापना का उद्देश्य सनातन धर्म के सार्वभौमिक मूल्यों को बचाना और समाज में एकता और सुरक्षा को बढ़ावा देना है।



