Blog

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत होने पर परिजनों ने किया शक जाहिर

हरिद्वार 5 नवंबर 2024 को प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि श्रीमती मेघा आर्य पत्नी श्री संतोष आर्या निवासी ग्राम कांगड़ी गली नंबर 4 थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार जो की 8 माह से होटल प्रयाग इन ओ लीव दूधाधारी चौक भूपत वाला हरिद्वार में नौकरी करती थी 23 अक्टूबर 2024 को लगभग 3:45 पर शाम को मोबाइल फोन से नीरू पत्नी स्वर्ग है रतन बहादुर जो की मृतका की मां है को सूचित किया गया कि उनकी पुत्री जो होटल में नौकरी करती है जिसका नाम मेघा आर्य है एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में भर्ती है उसी समय परिजन एम्स पहुंचे वहां पर प्रार्थया ने देखा कि उसकी पुत्री मेघा आर्य बेहोशी की हालत में है कुछ भी बोलने या बताने की स्थिति में नहीं है चिकित्सक से पूछताछ करने पर इतना पता चला कि उसने किसी जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया है जिस कारण इसे भर्ती कराया गया है वह पूरी तरह अचेत अवस्था में थी जबकि मेघा आर्य स्वास्थ्य चित् अपनी ड्यूटी देने होटल गई थी होटल की फुटेज चेक करने पर पता चला कि उसे रात्रि में एक कमरे में जाते हुए देखा गया जो 1 घंटे से भी अधिक समय से बाहर नहीं आई उसके बाद कुछ लोग उसे संदिग्ध पर स्थितियों में पकड़ कर बाहर ला रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे श्रीमती मेघा आर्य पत्नी श्री संतोष के साथ किसी प्रकार की कोई गंभीर घटना होटल में घटित हुई हो तथा होटल प्रबंधन व स्वामी ने घटना को पूरी तरह परिवर्तित करने के लिए इसे दूसरी तरफ घुमा दिया हो सप्त ऋषि चौकी द्वारा परिजनों द्वारा दी गई तहरीर भी दर्ज नहीं की तथा एस आई श्री अरविंद भट्ट के व्यवहार पर भी असंतोष व्यक्त किया तथा मृतक के मोबाइल फोन तथा होटल की सीसी फुटेज के साथ भी छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगायाहै तथा इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की

Related Articles

Back to top button