Blog
Diwali 2024: अमावस्या के कारण दो दिन दिवाली, 1 नवंबर को भी मना सकते हैं दीपावली का पर्व
इस साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि दो दिन है, जिसके चलते दिवाली मनाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. हालांकि, आज यानी 31 अक्टूबर को धूमधाम से दिवाली मनाई गई. अमावस्या तिथि दो दिन रहने के कारण दीपावली का पर्व 1 नवंबर को भी मनाया जा सकता है: पूरे देशभर में दीपों का पर्व दीपावली बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और गणपति बप्पा की आराधन की जाती है. इस बार दो दिन अमावस्या तिथि पड़ने की वजह से दीपावली को लेकर काफी भ्रम की स्थिति रही. कुछ ज्योतिषियों के अनुसार, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाना सही है, क्योंकि अमावस्या की रात 31 अक्तूबर को है. जबकि कुछ ज्योतिषी विद्वान पंचांग के जरिए दावा करते हुए 1 नवंबर को दिवाली मनाने पर जोर दे रहे हैं.
