जिला प्रशासन स्पष्ट करें कॉरिडोर पर व्यापारियों का संशय: सुनील सेटी
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के आश्वासन के बाद कोन नपाई कर व्यापारियों को कर रहा भ्रमित और गुमराह। व्यापारियों में फैले भ्रम और डर को दूर करने के लिए स्तिथि स्पष्ट करे जिला प्रशासन। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी हरिद्वार से मांग की हैं कि कोरिडोर पर व्यापारियों के नाम पर राजनीति हो रही है जिससे उनमें डर भय का माहोल है कभी कोई कोरिडोर पर बड़ी तोड़ फोड़ की बात करता है कोई सड़के चोड़ी कर बाजार टूटने की। जिससे व्यापारी परेशान है ओर संशय में। आज कुछ कर्मचारियों विभाग द्वारा अपर रोड भूरे की खोल के पास नपाई की बात सामने आई जिस पर व्यापारी नेता संजय त्रिवाल एवं कुछ अन्य लोगो द्वारा उनके अधियारियो से वार्ता कर उन्हे पहले विधायक मदन कौशिक से वार्ता करने की बात रखी। क्योंकि कुछ दिन पूर्व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री से मिलकर व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि कोरिडोर पर कोई तोड़ फोड़ नही होगी तो फिर कोन से विभाग और कर्मचारी हरिद्वार में नाप तोल कर व्यापारियों को भ्रमित कर रहे है इस पर जिला प्रशासन को स्तिथि स्पष्ट करनी चाहिए। जब विधायक मदन कौशिक ने रोड़ी बेल वाला में कोरिडोर बनाने की योजना पर बात रख दी है तो बेवजह व्यापारियों को राजनीतिक मोहरा बना कोन लोग शहर में नपाई कर व्यापारियों को गुमराह कर रहे है उस पर स्तिथि स्पष्ट होनी चाहिए। मांग करने वालो में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी,उपाध्यक्ष पंकज माटा, प्रीत कमल , सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, अनिल कोरी, एस एन तिवारी, राकेश सिंह, दीपक कुमार रहे।