जरूरतमंदों परिवारों को राशन बांटा

शंकर आश्रम ने बढ़ाया सहारा—
22 जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचा फ्री राशन
उत्तराखंड। देवभूमि उत्तराखण्ड में अवस्थित आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम द्वारा घोषित माँ अन्नपूर्णा भंडारा कार्ड योजना के अन्तर्गत भाद्रपदा नक्षत्र की दशमी को क्षेत्र के अतिनिर्धन और वंचित 22 परिवारों को दिसंबर माह का निःशुल्क मासिक घरेलू राशन वितरित किया गया। सन् 2020 से यह योजना परमप्रज्ञ जगद्गुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज के सानिध्य में संचालित है।
गुरुदेव आर्यम का कथन है अन्न दान भारतीय सामाजिक परंपरा का वह स्तंभ है, जो मानवता को सेवा, करुणा और समानता के सूत्र में जोड़ता है। निःशुल्क राशन वितरण जैसे उपक्रम केवल सहायता प्रदान करने का कार्य नहीं करते, बल्कि समाज में सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को भी सशक्त बनाते हैं। जब किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा जरूरतमंदों को राशन पहुँचाया जाता है, तब यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी परिवार भूख या अभाव के कारण सम्मानजनक जीवन से वंचित न रहे। इस प्रकार का दान समाज में स्थिरता, सुरक्षा और संवेदनशीलता को बढ़ावा देता है तथा मानव जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं की रक्षा करने का एक प्रभावी माध्यम बनता है।
आश्रम द्वारा संचालित भंडारा कार्ड योजना का उद्देश्य केवल तत्काल आवश्यकता पूरी करना भर नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को आत्मविश्वास और गरिमा के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना भी है। यह सेवा उन परिस्थितियों में विशेष महत्व रखती है जब आर्थिक कठिनाइयाँ किसी परिवार की मूल जरूरतों तक पहुँचने में बाधा बन जाती हैं। अन्न दान इस अंतर को पाटने का कार्य करता है—एक ओर सहायता देने वाला दया और जिम्मेदारी का परिचय देता है, तो दूसरी ओर प्राप्त करने वाले को राहत, सुरक्षा और आश्वस्ति मिलती है। इस प्रकार, अन्न दान सामाजिक समरसता का वह पुल है, जो मानव जीवन में आशा, सहारा और सहयोग की भावना को निरंतर जीवित रखता है।
भंडारा कार्ड धारक व्यक्तियों को दी जाने वाली सामग्री में सभी वस्तुओं की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाता है। इन वस्तुओं में 15 किलो गेहूँ का आटा, 10 किलो चावल, दो किलो काला चना, दो लीटर सरसों का तेल, आदि प्रदान किया जाता है। अति निर्बल, बीमार और आने में असमर्थ परिवारों को राशन उनके घरों पर भी पहुँचाया जाता है। बच्चों द्वारा त्याग दिए गए वृद्ध व्यक्तियों, निराश्रित विधवाओं, बेसहारों के अपंग, बीमार और अत्यंत निर्धन व्यक्तियों के लिए यह भंडारा कार्ड योजना आश्रम की तरफ़ से संचालित है जिसे शीघ्र ही अन्य अनेक स्थानों तक विस्तारित किया जाएगा।
आज के इस वितरण कार्यक्रम में हरीश त्यागी, सोमलता दलाल, अजय त्यागी, प्रीतेश आर्यम, संतोष, सतीश, अरविंद शर्मा, अंजलि सोनकर, रुचि , रीना चौहान , कविता मलिक , रेणु सचदेवा ,इंदिराबेन मिश्रा आदि का सहयोग रहा।



